कुछ ऐसा करो उपाय प्रिये, पल भर में सवेरा हो जाए,
ना करना पड़े प्रयास मुझे, और तू भी मेरा हो जाए।
स्त्री को देता पूरे rights, मैनें Feminism भी सीखा है,
Equality और good manners का, मुझे आता-तौर तरीका है।
पर तुम जो संभालो घर मेरा बिस्तर पे बसेरा हो जाए,
ना करना पड़े प्रयास मुझे, और तू भी मेरा हो जाए।
तुम coolness की देवी हो, कहने को मॉर्डन बनती हो,
मेरे हुक-अप, पैच-अप की स्टोरी, बड़ा chill होकर तुम सुनती हो।
पर Ex जो कर दे Hi- Hello, जीवन का बखेडा हो जाए,
ना करना पड़े प्रयास मुझे, और तू भी मेरा हो जाए।
अंग कोमल, वाणी मधुर तेरी, कहने को नाजुक नारी हो,
पर क्रोधाग्नी मे जली अगर, तुम सौ पुरुषों पर भारी हो।
आवाज उठा दूँ थोड़ी भी, हर बार झमेला हो जाए,
ना करना पड़े प्रयास मुझे, और तू भी मेरा हो जाए।
देखी दुनिया भर की कन्या, वैसे तुम ही हो best प्रिये,
पर जर्मन, रशियन, इंडियन पर, बड़ा समय किया invest प्रिये।
मुझे माफ करो ईमान मेरा गर आढ़ा-टेढ़ा हो जाए,
ना करना पड़े प्रयास मुझे, और तू भी मेरा हो जाए।
मित्रों का मैं casanova, मैनें ज्ञान से पेले हैं,
स्त्री को वश में करने के, मैनें खेल बतेरे खेले हैं।
पर भय से थर-थर कांपू मैं, मुझे खौफ जो तेरा हो जाए,
ना करना पड़े प्रयास मुझे, और तू भी मेरा हो जाए।
तुम्हें दिया है मैने वचन प्रिये, जीवन भर मैं बस तेरा हूँ,
पर हूँ मैं भी एक आम पुरुष, क्या हुआ जो थोडा टेढ़ा हूँ।
मैं granted लूं, तू माफ करे, ये सौदा पूरा हो जाए,
ना करना पड़े प्रयास मुझे, और तू भी मेरा हो जाए।